गैस सिलेंडर खत्म होगा, फ्री की चीज से घर पर हर दिन बनेगी गैस, खाद का भी होगा इंतजाम, किसानों के लिए नंबर 1 तकनीक, वीडियो में देखें कैसे : गैस सिलेंडर मिलेगा फ्री, घर में रोज फ्री चीजों से बनेगी गैस, खाद का भी होगा इंतजाम, किसानों के लिए नंबर 1 तकनीक, वीडियो में देखें कैसे फायदे ही फायदे हैं, नुकसान नहीं।
गैस सिलेंडर मिलेगा फ्री
इस महंगाई में गैस सिलेंडर का खर्च जेब ढीली करता रहता है। गैस सिलेंडर ऐसी चीज है जिसमें हर महीने पैसे खर्च करने पड़ते हैं क्योंकि इंसान बिना खाना खाए नहीं रह सकता। लेकिन आपके पास कुछ ऐसे साधन हैं जिससे आप गैस सिलेंडर के खर्च से निजात पा सकते हैं। जी हां, भाई साहब ने वीडियो में जबरदस्त चमत्कार दिखाया है और यह कोई नई तकनीक नहीं बल्कि सालों पुरानी तकनीक है। जिससे फ्री गैस का इस्तेमाल किया जा सकता है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
खाद का भी होगा इंतजाम
इस तकनीक के इस्तेमाल से किसान भाइयों को भी मदद मिलेगी। यहां आपको फ्री गैस ही नहीं बल्कि फ्री खाद भी मिलेगी और इस खाद में कोई केमिकल नहीं होगा। जिससे मिट्टी भी उपजाऊ रहेगी। यानी किसानों को इससे फायदा ही फायदा होगा, तो चलिए वीडियो में देखते हैं इसके बारे में।
Video में देखें कैसे
नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि यहां किसान ने LPG गैस की जगह गोबर गैस का इस्तेमाल किया है. जिसके बाद गोबर से खाद भी बनाई जा रही है. यहां उन्होंने गोबर गैस की पूरी यूनिट तैयार की है. जिसमें वो बता रहे हैं कि इसमें रोजाना करीब 40 किलो गोबर डाला जाता है. इस तरह एक बार ये यूनिट तैयार हो जाने के बाद हमेशा के लिए मुफ्त में गैस मिलती रहेगी. अगर आप पशुपालक हैं तो गोबर खरीदने की जरूरत नहीं है, आप अपने पशुओं के गोबर से गैस और खाद दोनों बना सकते हैं.
ये तकनीक किसानों के लिए बहुत उपयोगी है, इसलिए अगर आपके साथ दूसरे किसान भाई जुड़े हैं तो आप उनके साथ ये आर्टिकल शेयर कर सकते हैं और अपने पशुओं के गोबर से मुफ्त गैस और मुफ्त खाद पाने के तरीके के बारे में जानकारी दे सकते हैं.