GK Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.
ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
सवाल 1 – बताएं आखिर फलों को पकाने के लिए किस गैस का इस्तेमाल किया जाता है?
जवाब 1 – दरअसल, फलों को पकाने के लिए Ethylene गैस का इस्तेमाल किया जाता है.
सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर वो कौन सी नदियां हैं, जो सुंदरबन का डेल्टा बनाती हैं?
जवाब 2 – बता दें कि गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी मिलकर सुंदरबन का डेल्टा बनाती हैं.
सवाल 3 – आखिर किस गैस की इस्तेमाल वनस्पति घी बनने के लिए किया जाता है?
जवाब 3 – दरअसल, वनस्पति घी बनने के लिए हाइड्रोजन (Hydrogen) गैस का इस्तेमाल किया जाता है
सवाल 4 – क्या आप जानते हैं कि दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब 4 – बता दें कि दूरबीन का अविष्कार गैलीलियो द्वारा किया गया था.
सवाल 5 – आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब 5 – दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.
सवाल 6 – आखिर वो कौन सा जीव है, जो जन्म से लेकर मृत्यु तक सोता ही नहीं है?
जवाब 6 – दरअसल, वो जीव चीटी (Ant) है, जो जन्म से लेकर मृत्यु तक सोती ही नहीं है.
सवाल 7 – भारत की नदियां में कौनसी है पुरुष नदी?
जवाब 7 – भारत की नदियां में ब्रह्मपुत्र पुरुष नदी है.
सवाल 8 – कौन सी बीमारी में दूध नहीं पीना चाहिए?
जवाब 8 – पीलिया, दस्त और पेचिश जैसी परेशानी से जूझ रहे लोगों को दूध पीने से परहेज करना चाहिए.
सवाल 9 – दूध कब नुकसान करता है?
जवाब 9 – दूध कैल्शियम का रिच सोर्स माना जाता है. इसके ज्यादा पीने से गुर्दे में पथरी की समस्या का खतरा बढ़ सकता है.
सवाल 10 – अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब 10 – यूपी में अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.